• Chhata Mell, Sitapur Road, Lucknow Uttar Pradesh 226201
  • upkrishipashupalan@gmail.com

Project

जैविक जागरूकता

कृषि और पशुपालन अनुसन्धान केंद्र द्वारा किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने गांवों में किसान मित्रों व फील्ड ऑफिसर की नियुक्ति की है। किसान मित्र व फील्ड ऑफिसर गांव के किसानों को जैविक खेती का महत्व समझाएंगे। वहीं कृषि विभाग की अन्य लाभकारी येाजनाओं के प्रति किसानों को जागरूक करेंगे। हमारा किसान मित्र व फील्ड ऑफिसर नियुक्त करने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को उसके ही गांव में विभाग की योजना के प्रति जागरूक करना है। वहीं किसान मित्र व फील्ड ऑफिसर गांवों में किसान परिवारों, कृषि भूमि, फसलों, गांव में कृषि उपकरणों की रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। इससे सरकार को क्षेत्र के किसानों की संख्या और कृषि उपकरणों का स्टीक ब्योरा प्राप्त होगा। इसके साथ ही किसान मित्र मिट्टी और पानी की जांच के प्रति भी किसानों को जागरूक करेंगे। किसान मित्र मिट्टी एवं पानी की जांच रिपोर्ट किसानों को उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए किसान को कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

युवा स्व-रोजगार योजन

कृषि व पशुपालन में युवा स्व-रोजगार योजना के अन्तर्गत युवाओं को स्वयं के उद्योग-व्यवसाय शुरू करने और सूक्ष्म और लघु उद्यमों को विकसित करने के लिए स्वरोजगार प्रसिक्षण की योजना चलायी गयी है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़वा देना है जिसमे युंवो को प्रसिक्षण के उपरान्त उनके क्षेत्र में या रोजगार मिले या वो स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सके जिस से खुद का और देश का विकास हो। आप प्रशिक्षण में दिए गए कृषि व दुग्ध उत्पादन में किन्ही एक अथवा अतिरिक्त प्रोजेक्ट को लगवाकर उत्पादन कर सकते है और उसकी बिक्री स्वय अथवा हमारी सहयता से कर सकते है जिसमे प्रशिक्षण व प्रोजेक्ट लगवाने की जिम्मेदारी हमारी होगी ।

प्रशिक्षण

प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार व रोजगार का स्वर्णिम अवसर कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में दिया जा रहा है। आपको अवगत कराया जा रहा है की आज के समय में यदि हम स्थिर आय प्राप्त करना चाहते है तो हमें स्वरोजगार का क्षेत्र चुनना आवश्यक है परन्तु सवारोजगार में उत्पादन कर उसकी मार्केटिंग कठिन हो जाती है । अतः हमारी इकाई आपको कृषि व पशुपालन के क्षेत्र में प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार प्राप्त करवा रही है जिससे बना उत्पाद हमारी इकाई स्वंय खरीदने व बेचने में आप के सहभागी है । अतः आप हमसे जुड़ कर स्वरोजगार उत्पन्न कर अपने अन्य भाइयो को रोजगार का अवसर दे सकते है जो की निम्न प्रकार है

प्रशिक्षण हेतु विषय
1. आर्गेनिक खाद का उत्पादन करना 2. वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन करना 3. कीटनाशक तैयार करना 4. ग्रीन हाउस लगवाना 5. मशरूम उत्पादन करना 6. वैज्ञानिक विधि द्वारा आधुनिक खेती करना 7. उत्तम नस्लों के पशुओं का पशुपालन करना व अन्य लघु उधोग
पपंजीकरण के लिए क्लिक करे
  • Click Here
  • यखएजेंसी वा डीलरशिप

    कृषि और पशुपालन अनुसंधान केंद्र द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में खाद की एजेंसी आवंटित कर रहा हैं जोकि जिला स्तर तहसील स्तर व ब्लॉक स्तर के होंगे, यह स्वरोजगार का एक बहुत ही सुनहरा अवसर है इसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएंगी जिससे कि उनके गांव क्षेत्र का विकास होगा फसल का उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को किस तरह से खाद बीज का उपयोग किया था इसकी जानकारी भी प्रदान की जा सकेगी । जो भी खाद की एजेंसी वा डीलरशिप लेना चाहता है वहां हमारी संस्था से संपर्क करें ।