
13 /04 /17
तरल जैव उर्वरक
तरल जैव उर्वरक एक विशेष प्रतिपादन है जिसमें सूक्ष्मजीव व पोषक तत्व मौजूद होते हैं। तरल जैव उर्वरक सूक्ष्म जीवियों से तैयार किया जाता है जो जैविक क्रियाकलापों से पौधों में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों को स्थरीकरन या घुलनशील या पोषक तत्वों को गतिशील बनाये रखने में महत्वपूर्ण है।