• Chhata Mell, Sitapur Road, Lucknow Uttar Pradesh 226201
  • upkrishipashupalan@gmail.com

Organic Fertilizers

  • Home
  • .
  • Organic Fertilizers
images
13 /04 /17

जैव/ऑर्गेनिक उर्वरक

जैव/ऑर्गेनिक उर्वरक एक प्रकार का प्राकृतिक तत्वों द्वारा निर्मित खाद है, प्रशिक्षण के सिद्ध हो चुका है कि जैव उर्वरकों के प्रयोग से पोधो के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होते है, या भी देखा गया है कि जैव उर्वरकों के प्रयोग से ऊपर में 10 - 20 % तक बढ़ जाती है ऑर्गेनिक रसायनिक उर्वरक के पूरक होते हैं तथा साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति को भी बढ़ाते हैं ।

Bio DAP

यह लंबी अवधि के लिए मिट्टी में नमी को बनाए रखने में मदद करता है, यह सूक्ष्म पोषक तत्वों की क्षमता के कारण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, फायदेमंद जीवों के विकास में सुधार करता है। इसके उपयोग से फसल उत्पादन बढ़ता है।

images

इसका 50-100 किलोग्रा प्रति एकड़ उपयोग करना चाहिए ।

Organic NPK

आर्गेनिक एन पी के का उपयोग हम सभी प्रकार की फसलों में बुवाई से पहले या पानी लगाने के पहले करते है । इसके उपयोग से भूमि की उर्वरा सक्ति बढ़ती है और फसलों का उत्पादन बढ़ता है । इसमें नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश के अलवा अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व पाये जाते है।

images
  • आर्गेनिक एन पी के का उपयोग हम सभी प्रकार की फसलों में बुवाई से पहले या पानी लगाने के पहले करते है । इसके उपयोग से भूमि की उर्वरा सक्ति बढ़ती है और फसलों का उत्पादन बढ़ता है । इसमें नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश के अलवा अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व पाये जाते है।

  • इसका 50- 100 किलोग्रा प्रति एकड़ उपयोग करना चाहिए ।

Ca & M

मिट्टी के भौतिक गुणों और पानी रोकने की क्षमता में सुधार करता है, यह मिट्टी के कटाव को कम करने में मदद करता है । इसका उपयोग सभी प्रकार की फसलों में किया जाता है ।

इसका 25-50 किलोग्रा प्रति एकड़ उपयोग करना चाहिए ।

BHOOMI RAKSHAK

इसमें एनपीके के साथ 13 और सूक्ष्म पोषक तत्व पाये जाते है । इसका उपयोग मुख्य रूप उसर भूमि को सुधरने में किया जाता है । इसके उपयोग से भूमि की उर्वरा सक्ति बढ़ती है । यह फसलों क़े लिए अत्यंत उपयोगी है ।

इसका 50 - 80 किलोग्रा प्रति एकड़ उपयोग करना चाहिए ।

BIO-ZYME

इसके उपयोग से जड़ो में विकाश होता है । यह फायदेमंद माइक्रोबियल गतिविधि को प्रभावी ढंग से उत्तेजित करता है। आवश्यक पौष्टिक समर्थन प्रदान करता है, पौधे शारीरिक और चयापचय गतिविधियों को सक्रिय करता है। इसलिए यह आवेदन फसल जीवन चक्र में सभी महत्वपूर्ण चरणो बहु उपयोगी होता है ।

इसका 25 - 50 किलोग्रा प्रति एकड़ उपयोग करना चाहिए ।

VERMI COMPOST

वर्मीकंपोस्ट में पानी घुलनशील पोषक तत्व होते हैं और यह एक उत्कृष्ट, पोषक तत्व युक्त कार्बनिक उर्वरक और मिट्टी कंडीशनर होता है। इसका उपयोग खेती और छोटे पैमाने पर टिकाऊ, कार्बनिक खेती में किया जाता है।

इसका 5 -10 Quintal प्रति एकड़ उपयोग करना चाहिए ।